लखनऊ : PCS से IAS में प्रोन्नति की फाइल नियुक्ति विभाग में लटकी, मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद भी अभी तक मुख्य सचिव का अनुमोदन नही ले पाया नियुक्ति विभाग, प्रोन्नत होने वाले pcs अफसरों में नियुक्ति विभाग के प्रति नाराजगी, कार्यवाहक मुख्य सचिव द्वारा अनुमोदन न किये जाने का बहाना बता रहा है नियुक्ति विभाग, आखिर क्यों रोकी जा रही हैं फ़ाइलें?
लखनऊ : PCS से IAS में प्रमोशन का मामला लटका, 34 PCS का IAS में होना है प्रमोशन, सीएम योगी ने दी है फाइल को मंजूरी , चीफ सेक्रेटरी छुट्टी पर होने पर मामला लटका, 10 अप्रैल को DOPT ने जारी की थी अधिसूचना।