# ओपी रावत लेंगे ए के ज्योति का स्थान, ज्योति कल हो रहे हैं रिटायर
# वर्तमान सीईसी ज्योति द्वारा अपने सेवाकाल के अंतिम दिनों में आप पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य करार देने के फैसले ने मचाया सियासी हडकंप.
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर ओम प्रकाश रावत को तथा चुनाव आयुक्त के पद पर तथा पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. 2 दिसंबर 1953 को उत्तर प्रदेश में जन्मे श्री रावत मध्य प्रदेश कैडर के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. 1 अगस्त 1979 से उप जिलाधिकारी के पद से नौकरी की शुरुवात करने वाले श्री रावत को 14 अगस्त 2015 को चुनाव आयुक्त बनाया गया था. इससे पहले वे 3 मार्च 2012 से 31 दिसम्बर 2013 तक मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज एंड पब्लिक इंटरप्राइजेज में सचिव पद पर तैनात रहे थे. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले ओम प्रकाश रावत अपने लंबे सेवाकाल में राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में रावत का कार्यकाल 11 महीने का होगा. रावत इस साल दिसम्बर तक अपने पद पर रहेंगे. रावत की देखरेख में इस साल होने वाले राजस्थान, कर्नाटक और मध्यप्रदेश के चुनाव भी शामिल हैं.
श्री रावत मुख्य चुनाव आयुक्त ज्योति की जगह लेंगे. सोमवार को रिटायर होने वाले वर्तमान सीईसी ज्योति ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में अपने एक फैसले से देश के साथ ही साथ दिल्ली की सियासत को गरमा दिया. ज्योति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश को राष्ट्रपति के पास भेजा जिसको राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार कर लिया गया.