#देश के जाने माने वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट हैं आईएफएस रमेश पांडे
अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के तेज तरार्र अधिकारी और देश के जाने माने वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट रमेश कुमाऱ पांडे को उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क का फील्ड डायरेक्टर बनाया गया है। श्री पांडे ने दुधवा में पदभार ग्रहण कर लिया है। कतरानियाघाट और चूका, पीलीभीत को दुनिया के ईको पर्यटन के मैप पर लाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले रमेश पांडे के प्रयासों के चलते पीलीभीत को देश का 45 वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था। देश के वन्य जीव अभ्यारणों में कतरानियाघाट टाइगर रिजर्व को प्रुमख स्थान दिलाने में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही थी।
दुधवा से पहले रमेश पांडे की तैनाती आगरा प्रभाग में थी जहां उन्होंने जंगल के रास्ते हो रही खनिजों की तस्करी रोकने में महत्वपूर्ण काम किया था। वन्य जीवन के क्षेत्र में दिए जाने वाले विश्व के प्रतिष्ठत पुरस्कारों से सम्मानित रमेश पांडे को दो बार लगातार 2001 व 2002 में उत्तर प्रदेश सरकार ने वन संरंक्षण और आपरेशन ग्रीन के लिए अवार्ड दिया था। भारत में टाइगर के शिकार का पहला संगठित संसारचंद गिरोह का पर्दाफाश रमेश पांडे ने सीबीआई के साथ मिल कर किया था। उन्हें 2001 में टाइगर व वन्य जीव संरक्षण के लिए डब्लूडब्लूएफ ने सम्मानित किया था। वर्ष 2010 में उन्हें दोहा, कतर में प्रतिष्ठित क्लार्क आर बॉविन सम्मान दिया गया था।