दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैडर के आलोक टंडन, बी एस भुल्लर, उमेश सिन्हा और मुकुल सिंघल सहित देश के 1986 बैच के लगभग 35 आईएएस अधिकारी भारत सरकार में सचिव के पद के लिए पैनल के विचार क्षेत्र में हैं. इस बैच के अन्य अधिकारी है :- अंशु प्रकाश, मनोज कुमार परिदा, संजीव नंदन सहाय (यूटी); संजीव कुमार, रवि मित्तल, आलोक वर्धन चतुर्वेदी और अतुल चतुर्वेदी (एएम); गुरु प्रसाद महापात्रा और पी डी वाघेला (गुजरात); रजनी सेखरी सिब्बल और संजीव कौशल (हर); अनिल कुमार खांची (एचपी); सुरेश कुमारव और राकेश कुमार गुप्ता (जम्मू-कश्मीर); सुभाष चंद्र और वंदिता शर्मा (कर्नाटक); पी एच कुरियन (केरल); एस पी एस परिवार, अनिल जैन और पी के दास (एमपी); बिपीन बिहारी मलिक, जया श्री मुखर्जी और क्षत्रपति शिवाजी (महाराष्ट्र); शंभू सिंह (मणिपुर); असित कुमार त्रिपाठी, एल एन गुप्ता और जी वी वेणुगोपाल शर्मा (ओडिशा); यादवेंद्र माथुर (राज); उत्पल कुमार सिंह (उत्तराखंड) और आर एस शुक्ला और राकेश कुमार वत्सा (पश्चिम बंगाल)।