दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनंत कुमार सिंह विगत 11 मार्च 2017 से शुद्ध भारतीय पोशाक धोती-कुर्ता में कार्यालय जाते हैं. अनंत कुमार सिंह वर्तमान में भारत सरकार में सचिव भूमि संशाधन हैं. मार्च 2019 में रिटायर होने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनंत सिंह को पिछले साल मई में स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में वस्त्र मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया था. अनंत सिंह ने हाल ही में वस्त्र मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम राष्ट्रीय हैंडलूम विकास निगम (एनएचडीसी) में 200 करोड़ रुपये की अनियमितताओं की जानकारी होने और मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भेजा गया है की बात कही थी. इसके पहले इनका नाम उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बनाये जाने को लेकर काफी चर्चा में रहा था.