दिल्ली : 1986 बैच के आईएएस अधिकारियों को भारत सरकार के सचिव के रूप में पोस्ट किये जाने की उम्मीद अक्टूबर से की जा रही है. फिलहाल यूपी के नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव मुकुल सिंघल सहित कई अफसर यूपी कैडर के केंद्रीय प्रतिनुक्ति पर जाने के इक्छुक हैं. Loading... 2018-08-29 Rajesh Tiwari