दिल्ली : 16 आईआरएसएस अधिकारियों को उच्च प्रशासनिक ग्रेड में पदोन्नत किया गया है. भारतीय रेलवे स्टोर सेवा (आईआरएसएस) के 16 अधिकारियों को उच्च प्रशासनिक ग्रेड (एचएजी) को पदोन्नत किया गया है. ये अधिकारी हैं, एमके कौशिक, गजानंद प्रसाद, एचएस रॉयचौधरी, पीसी मिश्रा, बिजय कुमार, एक रत्न राजू, अरुण एस वानखेड़े, राजीव कुमार व्यास, आरआर प्रसाद, एके पांडे, वीआर मिश्रा, के शुममुगराज, राम लाल, राकेश एम गुप्ता, आदित्य शर्मा और रत्नाकर पांडे.