# फिलहाल सीआईएसएफ के मुखिया की कुर्सी पर यूपी के अफसरों का दावा मजबूत अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैडर के ओम प्रकाश सिंह को राज्य का डीजीपी बनाये जाने से खाली हुए सीआई के मुखिया की कुर्सी पर फिलहाल उत्तर प्रदेश के ही अफसरों का दावा मजबूत माना जा रहा है. ओपी सिंह 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के डीजीपी का कार्यभार ग्रहण कर रहे हैं. श्री सिंह के गृह कैडर में वापसी से रिक्त हुई सीआईएसएफ के मुखिया की कुर्सी के जो तीन दावेदार सामने आये हैं उनमें दो उत्तर प्रदेश के हैं.
ओपी सिंह से एक बैच जूनियर रजनी कान्त मिश्रा और एपी माहेश्वरी के साथ ही श्री सिंह की बैचमेट और मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अफसर रीना मित्रा को इस पद का दावेदार माना जा रहा है. जानकारों के मुताबिक़ रजनी कान्त मिश्रा के सीआईएसएफ का नया डीजी बनने के आसार अधिक हैं. रजनी कान्त केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही पीएमओ की ही पसंद बताये जाते हैं. फिलहाल वे भारत सरकार में डीजी एसएसबी (SSB) के पद पर तैनात हैं. जबकि ए पी माहेश्वरी भारत सरकार में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो में डीजी के पद पर तैनात हैं. इसके अलावा 1983 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अफसर रीना मित्रा गृह मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा विभाग के सचिव पद पर तैनात हैं.