दिल्ली : देश की सियासत में अब एनपीए के मामले को बीजेपी गरमाने जा रही है. मिली जानकारी के आनुसार यूपीए शासन के दौरान जिनकी सिफारिशों पर बैंकरों ने व्यवसायियों को बड़े ऋण दिए थे? यानी की 10 जनपथ? अथवा तत्कालीन पीएमओ bigwigs? अथवा तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के निजी कर्मचारी? तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम के कार्यालय या कुछ बैंकिंग सचिव? द्वारा इनका लेखा जोखा अब पीएमओ संकलित कर रहा है. इससे अब निकट भविष्य में एनपीए के मामले को गरमाने और प्रकरण में कई चेहरे सामने आने की संभावना है.