दिल्ली : स्पेन के मैड्रिड में भारतीय दूतावास को नए राजदूत के पदभार संभालने का इंतजार है. फिलहाल विदेश मंत्रालय में प्रोटोकॉल डिवीजन के प्रमुख संजय वर्मा के स्पेन के अगले भारतीय राजदूत होने की संभावना है. श्री वर्मा 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं. Loading... 2018-09-14 Rajesh Tiwari