दिल्ली : चार आईआरएस अधिकारीयों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लिया है. पी के व्यास, एसी, मुंबई जोन -1, सुहोत्रा सुंदर दास एसी, रांची जोन और राम रतन साहा, एसी, भुवनेश्वर जोन का 14 सितंबर, 2018 को स्वीकार किया गया है, वहीँ एक प्रशिक्षु अधिकारी एमएस अनीता यादव का इस्तीफा 25 अगस्त से स्वीकार कर लिया गया है.