दिल्ली : सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक अरुण कुमार शर्मा के बारे में राहुल गांधी के बयान blue-eyed boy of PM के बाद सत्ता के गलियारे में बहस चल पड़ी है कि शर्मा या विशेष निदेशक राकेश अस्थाना में से कौन पीएम का blue-eyed boy है. अस्थाना 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी गुजरात कैडर, शर्मा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुजरात कैडर के हैं.