दिल्ली : तीन बैचों के सात भारतीय व्यापार सेवा (आईटीएस) अधिकारी एसएजी को पदोन्नत कर दिए गए हैं. 1989 बैच, वर्तमान में मिजोरम सरकार में प्रतिनियुक्ति पर, कैडर से लौटने पर पोस्ट किया जाएगा, वीरेंद्र सिंह, 1989 बैच, देव आयुक्त, एसईजेड, सूरत, जय करण सिंह, 1989 बैच, विकास आयुक्त, मिहान सेज , नागपुर, एस सशिकुमार, 1990 बैच, विकास आयुक्त, एसईजेड, मैंगलोर, अनी अग्रवाल, 1991 बैच, एडीएल डीजी एफटी, एचक, दिल्ली, आकाश तनेजा और हरदीप सिंह वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर हैं. दोनों 1990 बैच के आईटीएस अधिकारी हैं.