ओबरा : ओबरा पावर प्लांट के बिटीपीएस माईनस 4 में केबिल गैलरी में आग लगने का मामला, सीआईएसएफ सहित कई फायर ब्रिगेड सहित प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर, मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,एएसपी, एडीएम, एसडीएम सहित आलाधिकारी मौजूद, प्लांट में एम्बुलेंस व बालू लदे हाइवा लगातार भेजे जा रहे है, पुलिस बल व सीआईएसएफ मौजूद, आधा दर्जन एम्बुलेंस सहित बालू लदे हाइवा प्लांट में जाने से मामला गंभीर, मीडिया को गेट के बाहर रोका गया।