दिल्ली : अक्टूबर, 2018 में विभिन्न कैडर और बैचों के 8 आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इनमें असम-मेघालय के अजीत प्रसाद राउत, बिहार के रविंद्र कुमार, हरियाणा के के के शर्मा, केरल के अरुण कुमार सिन्हा, राजस्थान के हरि प्रसाद शर्मा, तेलंगाना के आर भीमा नायक, उत्तराखंड के अशोक कुमार भट्टा और पश्चिम बंगाल कैडर के रणजीत कुमार पचनंदा का नाम शामिल है.