लखनऊ: प्रदेश में IAS एवं PCS की पुरानी खींचतान को देखते हुए PCS से प्रोन्नत पाए IAS अफसरों ने अपना अलग संघ बनाने की सूचना अखबार के माध्यम से एक हफ्ते पहले ही जारी कर दिया था।अब देखना है कि PCS संघ के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह IAS एसोसिएशन में joint secretari का पद लेंगे या प्रोन्नत आईएएस संघ के गठन की रूप रेखा तय करेंगे। वैसे इस IAS के नए संघ की खबर से प्रोन्नत IAS काफी खुश हैं क्यों कि अभी भी उन्हें IAS के उस ग्रुप में उतना सम्मान नहीं मिलता जो मिलना चाहिए।