दिल्ली : संजय कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पूर्णकालिक प्रमुख नियुक्त किया गया है. 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईटी) अधिकारी मिश्रा को ईडी के निदेशक के “अतिरिक्त” प्रभार के साथ तीन महीने के लिए सौंपा गया था. मिश्रा के पास अब दो साल का कार्यकाल होगा “पद के प्रभारी की धारणा की तारीख से या आगे के आदेश तक, जो भी पहले हो.”