दिल्ली : मध्य प्रदेश का लोकसभा के साथ विशेष संबंध है. लोकसभा सभापति सुमित्रा महाजन, केन्द्रीय संसदीय मामलों के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, लोकसभा महासचिव श्रीमती स्नेहलाता श्रीवास्तव या प्रधान सचिव (जेएस रैंक) अध्यक्ष सुनील टेटेड (1991 बैच आईआरएस (सीएंडई) अधिकारी बेटुल से यह सभी मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं.