दिल्ली : पैनल वर्ष के लिए सीटू आधार (situ basis) पर 21 आईआरएस (सी एंड सीई) अधिकारियों को मुख्य आयुक्त और डीजी, कस्टम और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के ग्रेड में पदोन्नत किया गया है. इनके नाम हैं- रीना आर्य, ओम प्रकाश दधच, रंजन कुमार साहू, संदीप कुमार, सेलजा रे बरुआ, जयंत कुमार झा, हिमांशु गुप्ता, वी सेशा गिरी राव, राजपाल शर्मा, अनिल कुमार जैन, बलेश कुमार, सुचित्रा शर्मा, मनोज कृष्ण, अशोक कुमार मेहता, रंजना झा, जी वेंकट कृष्ण राव, बी हरे राम, भारती एस चव्हाण, नरेश पेनुमाका, एच आर भीमा शंकर और विनोद कुमार सक्सेना.