दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैडर के चार आईपीएस अधिकारी सीबीआई चीफ के पद के लिए दावेदार हैं. सीबीआई में निदेशक के शीर्ष पद के लिए चार आईपीएस अधिकारी मैदान में हैं. जिनमें डीजी बीएसएफ रजनी कांत मिश्रा, डीजी एनआईसीएसएफ जावीद अहमद, डीजी आरपीएफ अरुण कुमार और हितेश चंद्र अवस्थी यूपी में डीजी सतर्कता के पद पर हैं.