दिल्ली : महाराष्ट्र में अधिकतम जीएसटी चोरी के मामले सामने आए हैं. भारत में जीएसटी से रोल आउट होने के बाद, चोरी के मामलों में भी वृद्धि हुई है. जानकारी के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के दौरान, अप्रैल से नवंबर तक, महाराष्ट्र में अधिकतम 418 जीएसटी चोरी के मामले सामने आए, इसके बाद गुजरात – 303, एमपी – 252, यूपी – 233, डब्ल्यूबी – 225 और राजस्थान – 207. जिन राज्यों में कोई जीएसटी चोरी के मामले दर्ज नहीं किए गए वह मिजोरम, नागालैंड, अंडमान निकोबार द्वीप और लक्षद्वीप हैं.