लखनऊ : ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण में 126 करोड़ के ज़मीन घोटाले के मामले में पुलिस ने यमुना प्राधिकरण के 7 तत्कालीन अफसरो के जारी किया NBW,सभी अफसर घोटाले में दर्ज हुए मुकदमे में है आरोपी. जिन कर्मचारियों और अफसरो के खिलाफ जारी हुआ NBW उनके नाम हैं, सतीश कुमार सिंघल पूर्व एसीईओ यमुना प्राधिकरण,वीरपाल सिंह पूर्व ओएसडी, सुरेश चंद्र शर्मा तत्कालीन तहसीलदार,रणवीर सिंह तत्कालीन तहसीलदार, बृजेश कुमार तत्कालीन प्रबंधक नियोजन,पंकज कुमार लेखपाल ,चमन सिंह तत्कालीन नायब तहसीलदार,घोटाले में सीईओ पिसी गुप्ता समेत अब तक कुल 5 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है.