#PFMS के द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में सबसे अधिक पैसा ट्रांसफर करने से हासिल हुई उपलब्धि.
#DBT विधि से 176365 लाभार्थियों को कुल 2140.96 करोड़ रूपये PFMS के माध्यम से किया ट्रांसफर.
अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : उत्तर प्रदेश को प्रधानमन्त्री आवास योजना “अर्बन” के तहत बनने वाले मकानों के लाभार्थियों के खाते में सबसे अधिक धनराशी आनलाइन ट्रांसफर करने वाला पहला राज्य बना है. प्रधानमन्त्री आवास योजना (अर्बन) के तहत बनाये जाने वाले आवासों जिसकी निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश में सूडा को बनाया गया है, ने PFMS यानी Public Financial Management System के द्वारा DBT अर्थात Direct to Beneficiaries के खाते में सबसे अधिक रकम ट्रांसफर करने वाला पहला राज्य यूपी बना. प्रधानमन्त्री आवास योजना अर्बन के लिए नामित एजेंसी सूडा के प्रबंधन द्वारा यह उपलब्धि 176365 अभ्यर्थियों के खातों में कुल 2140.96 करोड़ रूपये ट्रांसफर करके मिला है. निर्माण एजेंसी सूडा ने अपनी बेहतरीन कार्यशैली को दर्शाते हुए देश में पहला स्थान हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है.
बताते चलें कि पीएफएमएस एक वेब बेस्ड एप्लिकेशन पीएमएवाई (यू) मिशन, भारत सरकार के लिए एक ऑनलाइन प्रबंधन सूचना और निर्णय सपोर्ट सिस्टम है. पीएफएमएस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के तहत वास्तविक समय संवितरण और धन के उपयोग की निगरानी करना है. यह डिजिटल ट्रांसफ़र और निधियों को कम से कम कार्यान्वयन के लिए ट्रैक करना भी सुनिश्चित करता है. यह प्रणाली सार्वजनिक व्यय में पारदर्शिता और जवाबदेही को लागू करती है और रिसाव और दोहराव को रोकने में इसकी मदद ली जाती है. चेक भुगतान की पारंपरिक विधि का उपयोग करने में 15 दिन लगते हैं, जिसे पीएफएमएस विधि से केवल 24 घंटे में ही किया जाता है. उत्तर प्रदेश jun’18 के बाद से DBT विधि का उपयोग कर रहा है और 2140.96cr रूपये PFMS के माध्यम से 176365 लाभार्थियों को BLC वर्टिकल के साथ अधिकतम भुगतान करने वाला पहला राज्य बन गया है.