लखनऊ : आईपीएस एसोसिएशन की बैठक में चुना गया नया अध्यक्ष, डीजी ट्रेंनिंग गोपाल गुप्ता बनाए गए आईपीएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष, प्रवीण सिंह के रिटायरमेंट के बाद आईपीएस एसोसिएशन को मिला नया अध्यक्ष. आदित्य मिश्रा उपाध्यक्ष,असीम अरुण ने एसोसिएशन का सचिव पद छोड़ा. नीलाब्जा चौधरी बनीं सचिव. अभिषेक यादव एसोसिएशन में सदस्य,पीपीएस से आईपीएस बने सभा राज यादव को भी आईपीएस एसोसिएशन में मिली जगह सदस्य बनाए गए. पुलिस वीक के तीसरे दिन आईपीएस एसोसिएशन ने बुलाई थी बैठक. बैठक में कैडर मैनेजमेंट से लेकर तमाम मुद्दों पर एसोसिएशन में पास हुए प्रस्ताव.