दिल्ली : तन्मय लाल ने मॉरीशस गणराज्य के लिए भारत के उच्चायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया है. वह 1991 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. उन्होंने मॉरीशस के कार्यवाहक राष्ट्रपति एच. ई. परमशिवम् व्यपौरी के पत्र को प्रस्तुत किया था. Loading... 2019-01-11 Rajesh Tiwari