दिल्ली : भारतीय सूचना सेवा के 1989 बैच के अधिकारी नितिन वाकणकर को नया CBI प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. पीआईबी दिल्ली के एडीजी, नितिन वाकणकर को नए प्रवक्ता और मुख्य आईओ, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पद पर नियुक्त किया गया है. अभी तक इस पद पर तैनात रहे 1997 बैच के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी अभिषेक दयाल को विज्ञापन प्रकाशन विभाग, नई दिल्ली के रूप में स्थानांतरित किया गया है.