अलीगढ़: आलू प्लांट से निकलने वाले दूषित कचरे को खाने से आधा दर्जन से ज्यादा गायों की हालत खराब, 6 गायों के मौत की हुई पुष्टि. गायों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा. शनिवार देर रात हुई गायों की मौत में प्रशासन की लापरवाही हुई उजागर. पुलिस ने गायों का पोस्टमार्टम कराकर दफनाया.