दिल्ली : वर्तमान परिवेश में सरकार के समक्ष पहली प्राथमिकता प्रीमियर जांच एजेंसी-सीबीआई की विश्वसनीयता को बहाल करना है. जानकारों की मानें तो सरकार इसके लिए गैर-विवादास्पद, साहसी व प्रतिबद्ध IPS अधिकारियों के नाम एकत्र कर रही है जिनको सीबीआई में पोस्टिंग में प्राथमिकता दी जाएगी.