दिल्ली : प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में से किसी भी IPS अधिकारी के नाम पर आम सहमति नहीं बनी. अब फिर से IPS अधिकारी का चयन अगले सप्ताह की शुरुआत में होने की उम्मीद है. हाई पावर कमेटी (एचपीसी) दो घंटे से ज्यादा की ब्रेन स्टॉर्मिंग मीटिंग के बावजूद नए सीबीआई चीफ के बारे में फैसला नहीं ले सकी. सूत्रों के अनुसार, कई नामों को एचपीसी के समक्ष रखा गया था और सदस्यों की राय थी कि उन्हें हर आवेदक का विवरण देखने के लिए अधिक समय चाहिए. यही कारण है कि, निर्णय स्थगित कर दिया गया था. इसके अलावा उन आवेदकों की संख्या के बारे में विरोधाभासी रिपोर्ट आ रही है, जिन्होंने निदेशक, सीबीआई के लिए आवेदन किया था. वैसे तो केवल एचपीसी ही जानती है कि सही आंकड़ा क्या था. लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह संख्या लगभग तीन दर्जन थी लेकिन कुछ ने कहा कि 50 से अधिक आवेदन विचार के लिए रखे गए थे. वहीँ चर्चा यह भी है कि क्या सरकार कहेगी कि चयन समिति केवल एक सिफारिश निकाय है और एसीसी समिति द्वारा सुझाए गए तीन नामों में से चयन सरकार करेगी?
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में से किसी भी IPS अधिकारी के नाम पर आम सहमति नहीं
Loading...