#नौ जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए
अफसरनामा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. इनमें मेरठ, बांदा,महोबा, सुल्तानपुर, बस्ती,रामपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, झाँसी के डीएम शामिल हैं. पूर्व में चर्चा थी कि जिलाधिकारियों के तबादलों की जो सूची चुनाव आयोग को भेजी गयी है उसमें इलाहाबाद और आगरा भी शामिल हैं लेकिन सरकार ने आखिर में इरादा बदल दिया. सुहास एलवाई इलाहाबाद और गौरव दयाल आगरा के डीएम बने रहेंगे. पहले चर्चा थी कि सुहास एल वाई को गौरव दयाल की जगह आगरा का डीएम बनाया जाएगा और इलाहाबाद में डीएम के तौर पर विशेष सचिव लोकनिर्माण राजशेखर की तैनाती होगी. अब राजशेखर लोक निर्माण विभाग में सचिव के पद पर बने रहेंगे. इसी बीच अपर मुख्य सचिव शिक्षा संजय अग्रवाल को इसी पद पर लोक निर्माण विभाग में भेजे जाने की चर्चा है. लोक निर्माण विभाग के अपर सचिव 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सदाकांत कल सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
सरकार द्वारा जारी इस सूची में ज्यादा अफसर वो हैं जो पिछले दिनों प्रोन्नत किये गए थे. आज प्रदेश शासन द्वारा जारी तबादला सूची के मुताबिक़ राजीव शर्मा डीएम मुजफ्फरनगर, समीर वर्मा डीएम मेरठ थे अब ये प्रमोट होकर गृह सचिव बनये गए हैं. दिव्य प्रकाश गिरी डीएम बांदा, शिव सहाय अवस्थी डीएम झांसी, सहदेव डीएम महोबा, अरविन्द कुमार सिंह डीएम बस्ती से हटाकर निदेशक नेडा बनाया गया. गौरी शंकर प्रियदर्शी सचिव नगर विकास, हरेन्द्र वीर सिंह डीएम सुल्तानपुर से प्रमोट होकर चकबंदी आयुक्त बने हैं. अनिल ढींगरा आगरा विकास प्राधिकरण से डीएम मेरठ बनाये गए हैं. महेंद्र बहादुर सिंह को डीएम बांदा से डीएम रामपुर बनाया गया है. संगीता सिंह को डीएम सुल्तानपुर, अटल राय डीएम बिजनौर, सुशील मौर्या डीएम बस्ती, राम विशाल मिश्रा कमिश्नर चित्रकूट, कर्ण सिंह चौहान सचिव मानवाधिकार बनाये गए, जगतराज को सचिव संस्कृति बनाया गया है.