अफसरनामा
दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसर अरुण कुमार और हितेश चन्द्र अवस्थी सहित भारतीय पुलिस सेवा के 1985 बैच के 15 अफसर भारत सरकार में डीजी रैंक में इम्पैनल किये जाने की संभावना है. बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसर अरुण कुमार फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस में 1985 बैच के अफसरों को पिछले साल ही डीजी रैंक मिल चुका है जबकि भारत सरकार में अपनी सेवायें दे रहे इस बैच के अफसर अभी एडीजी के पदों पर तैनात हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान अरुण कुमार फिलहाल एडीजी के पद पर सीमा सुरक्षा बल में सेवायें दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के योग्य अफसरों में गिने जाने वाले अरुण कुमार पहले सीबीआई में भी तैनात रहे हैं और नोएडा का चर्चित निठारी काण्ड की जांच उनके नेतृत्व में हुई थी. श्री अरुण कुमार को समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार ने एडीजी क़ानून व्यवस्था जैसे अहम् पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. इसके अलावा इस बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के दूसरे आईपीएस अधिकारी हितेश सी अवस्थी फिलहाल यूपी में 6 जुलाई 2017 से डीजी विजिलेंस लखनऊ के पद पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं.
1985 बैच के एक दर्जन से ज्यादा जिन अन्य अधिकारियों को भारत सरकार में डीजी या समकक्ष रैंक में शामिल किये जा सकते हैं उनमें केंद्र शासित राज्यों के ए के पटनायक, अजय कश्यप, प्रभात सिंह और सच्चिननंद श्रीवास्तव का नाम शामिल है. इसके अलावा हरियाणा कैडर के केपी सिंह, हिमाचल प्रदेश कैडर के संजय कुमार, कर्नाटका कैडर के ए.एम. प्रसाद, केरल कैडर के लोक नाथ बेहरा और ऋषि राज सिंह, महाराष्ट्र कैडर के एस के जायसवाल, ओडिशा कैडर के केबी सिंह,राजस्थान कैडर के ओपी गल्होत्रा, तमिलनाडु कैडर जेके त्रिपाठी, पश्चिम बंगाल कैडर के एमएचएस वर्मा, एमपी कैडर के एम आर कृष्णा, वी के लाल, महान भारत सागर और मणिपुर कैडर के एल एम खुद तथा वीरेन्द्र का नाम शामिल है.