लखनऊ: आईएएस प्रमोशन के लिए डीपीसी 7 अक्टूबर को, प्रदेश के 23 पीसीएस अफसरों का होना है प्रमोशन. प्रमोशन के लिए विभागीय कमेटी की बैठक 7 अक्टूबर को.दिल्ली में होने वाली डीपीसी की बैठक इस बार लखनऊ में होगी. आयोग से इस बार 2021 के लिए 23 रिक्तियां अधिसूचित. 2000, 2002, 2004 बैच के 23 पीसीएस अफसर होंगे पदोन्नत.