नई दिल्ली : भारत के कई हिस्सों में अप्रैल के अंत और अब मई की शुरुआत में हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और आईएमडी के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है. ऐसे में ठंडक के चलते मच्छर भी सक्रिय होंगे और डेंगू का खतरा बढ़ेगा. यह दावा बेंगलुरू में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के रिसर्चर्स का है जिन्होंने डेंगू वाले वायरस पर पिछले लगभग 6 दशक का कम्प्यूटिशनल विश्लेषण किया है और उसके बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं.