दिल्ली : दिवंगत कांग्रेसी नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पहुँचीं जंतर मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से आई हूं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर के हमारे खिलाड़ी सड़क पर उतरे हैं. सोचिए कि अगर उन्हें इस तरीके का संघर्ष करना पड़ रहा है, तो एक आम आदमी की क्या हालत होगी? एक एफआईआर दर्ज करने में इतने दिन लगा दिए और अभी भी लग नहीं रहा है कि कुछ फास्ट ट्रैक पर हो रहा है, तो इनका समर्थन करना हम लोगों का फर्ज बनता है. हम लोगों के जरिये अगर आम जनता तक यह आवाज पहुंचती है तो आम लोगों को उनके साथ सड़क पर उतरना चाहिए.