लखनऊ : भाजपा से सपा में जाने के बाद लगातार अगड़ों पर हमलावर रहे और रामचरितमानस की एक चौपाई पर विवादित बयान देने वाले विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ट्वीट कर धर्मांतरण के पीछे किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश से इनकार किया बल्कि इसके लिए मंदिरों में बैठे हुए पंडे-पुजारियों, धर्मचार्यों के सिंडिकेट को कारण बताया. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार सही मायने में धर्मांतरण रुकवाना चाहती है तो जाति धर्म के नाम पर अपमानित करना बंद करें और धार्मिक पुस्तकों में उल्लिखित अपमानजनक तथ्यों को संशोधित व प्रतिबंधित कराये.