लखनऊ : गुजरात हाएकोर्ट से राहुल गाँधी को नहीं मिली राहत. कोर्ट ने आदेश में कहा कि राहुल गांधी पर आरोप किसी व्यक्ति विशेष की नहीं,बल्कि समाज के एक बड़े तबके की मानहानि का है. राहुल देश की सबसे पुरानी पार्टी के बड़े नेता हैं. उनके बयान का असर बहुत ज़्यादा है. सार्वजनिक पद पर होने के चलते उनसे उम्मीद की जाती है कि वो सावधानी बरतते. राहुल गांधी के खिलाफ दस से ज़्यादा केस लंबित है. राजनीति में शुद्धता वक़्त की ज़रूरत है. जनप्रतिनिधियों को बेदाग होना चाहिए. इस शिकायत के बाद भी राहुल गांधी के खिलाफ दूसरी शिकायत दर्ज की गई. इनमे से एक शिकायत वीर सावरकर के पोते ने पुणे की कोर्ट मे दायर की है.