लखनऊ : यूपी में 2004 से 2010 बैच के 24 पीसीएस अफसरों की पदोन्नति का रास्ता साफ़, नियुक्ति विभाग द्वारा सभी आपत्तियों का जवाब यूपीएससी को भेजा गया जल्द होगी डीपीसी. अभी तक 2 अफसरों की एसीआर की पूर्णता न होना और 2 अफसरों के आरोप पत्रों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध न होने के चलते आयोग की लगाई गयी आपत्ति हुई निस्तारित.