देहरादून : उत्तराखंड की 2005 बैच की पीसीएस अफसर निधि यादव के खिलाफ विजिलेंस की खुली जांच के आदेश. इसी वर्ष होना था आईएएस में प्रमोशन, रोकी गयी डीपीसी की फाईल. बीते वर्ष निधि के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप के बाद शासन ने गोपनीय जांच करने के दिए थे आदेश, जिसमें यूपी की भी कुछ संपत्तियों को लेकर हुई जांच. अफसरों के मुताबिक़ खुली जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद अग्रिम कार्रवाई के तहत मुकदमा दर्ज करने की ली जायेगी अनुमति.