लखनऊ : यूपी में प्रशासनिक तबादला, मंगलवार को हुए आईएएस अधिकारियों के तबादले में फिरोजाबाद में कौशल विकास विभाग में विशेष सचिव रहे रमेश रंजन को फिरोजाबाद का डीएम बनाया गया जबकि फिरोजाबाद के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार को विशेष सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विभाग बनाया गया. खाद्य व रसद विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात 2010 बैच के आईएएस अफसर अटल कुमार राय को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया. विशेष सचिव अरुण प्रकाश सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विभाग को नगर विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया. इसके आलावा अपर निदेशक सहकारिता ईशा प्रिया को विशेष सचिव पर्यटन तो विशेष सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग शेषनाथ को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी बनाया गया. वहीँ विशेष सचिव युवा कल्याण गौरव वर्मा को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन में नियुक्ति दी गयी है.