लखनऊ : योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 05 मार्च को हुए प्रथम मंत्रिमंडल विस्तार में शपथ लेने वाले नव नियुक्त मंत्रियों के बीच मंगलवार को विभागों का बंटवारा किया. ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज व अल्प संख्यक कल्याण विभाग तो दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग मिला. पहली बार मंत्री बने सुनील शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सीएम योगी मंत्रिमंडल के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति को अब नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड विभाग दिया गया है.