लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की डबल इंजन सरकार ने बढाया कर्मचारियों का महंगाई भत्ता. केंद्र सरकार की तर्ज पर यूपी सरकार ने भी मंगलवार को अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाया. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 01 जनवरी 2024 से मिलेगा. इससे सरकार के करीब 35 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को भी चार फीसदी बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा. बढ़ा हुआ डीए मार्च के वेतन के साथ दिया जाएगा. इस वृद्धि से सरकार के खजाने पर करीब 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.