लखनऊ: रिटायर्ड IAS राजेन्द्र प्रताप सिंह UP शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य बनाया गया है.हाल ही में बाँदा के कमिश्नर के पद से रिटायर हुए हैं आर पी सिंह.आर पी सिंह प्रशासनिक सेवा के दौरान भी शिक्षा विभाग में उल्लेखनीय भूमिका निभा चुके हैं. वर्ष 2011-2012 में आर पी सिंह ने परीक्षा नियंत्रक UPPSC रहते हुए लंबित परीक्षाओं को कराया था.वे वाराणसी और प्रयागराज में नगर आयुक्त के साथ ही साथ कासगंज और मैनपुरी में जिलाधिकारी का पद संभाल चुके हैं. यूपी में सचिव पद पर प्रोन्नति के बाद वे MD UPSRTC और फिर वह कमिश्नर बांदा बनाए गए थे.सेवानिवृत होने के बाद योगी सरकार ने उन्हें पुनः उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया है.