लखनऊ : यूपी में शुक्रवार को आईएएस अफसरों केे तबादले. IAS कामता प्रसाद सिंह का एडिशनल कमिश्नर फूड और सचिव सतर्कता आयोग के पद पर तबादला हुआ. IAS डॉक्टर विपिन कुमार मिश्रा नगर आयुक्त शाहजहाँपुर बनाये गये. DM अलीगढ़ की पत्नी विशाख जी की पत्नी IAS अपूर्वा दुबे वीसी अलीगढ़ बनाई गईं. VC अलीगढ़ रहे IAS अतुल वत्स को VC गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बनाया गया. इसके अलावा IAS नितिन गिरी VC कानुपर प्राधिकरण और नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव मदन सिंह गबरियाल को VC पिलखुआ प्राधिकरण बनाया गया है.