लखनऊ : उत्तर प्रदेश के दो शीर्ष आईएएस अफसर इस माह होंगे रिटायर. वरिष्ठ आईएएस अमित मोहन प्रसाद और इस कल्पना अवस्थी इस माह होंगे रिटायर.अमित मोहन प्रसाद वर्तमान में एसीएस एमएसएमई का महत्वपूर्ण पद संभाल रहे हैं जबकि कल्पना अवस्थी उपाम के डीजी के पद पर हैं तैनात.