लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को 12 जिलों के डीएम और सात जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद आईएएस और आईपीएस अफसरों का यह बड़ा तबादला है. कानपुर के नगर आयुक्त शिवशरणप्पा को चित्रकूट का डीएम, स्टांप विभाग के विशेष सचिव रवीश गुप्ता को बस्ती डीएम, सर्वशिक्षा अभियान के निदेशक मधुसूदन हुल्गी को कौशांबी का डीएम, संभल जिले के डीएम रहे मनीष बंसल को वहां से हटाकर सहारनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा नगर विकास विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र पेन्सिया को संभल का, सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार को हाथरस का और ग्रेटर नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेघा रूपम को कासगंज का जिलाधिकारी बनाया गया. वहीँ सीतापुर के जिलाधिकारी अनुज सिंह को मुरादाबाद का, तो चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आंनद को सीतापुर, बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर खीरी का जिलाधिकारी, और आयुष विभाग में विशेष सचिव नागेंद्र प्रताप को बांदा का डीएम बनाया गया.