लखनऊ : राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित अस्पताल लोहिया संस्थान में ऑनलाइन भुगतान में हुए फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई, लोहिया संस्थान में मरीजों से ऑनलाइन जमा होने वाले शुल्क में फर्जीवाड़े के मामले में संस्थान की ओर से की गई 2 करोड़ रुपये की रिकवरी. जिस आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मचारी ऑनलाइन भुगतान में फर्जीवाड़े के आरोपी पाए गए थे उनसे हुई रिकवरी. बताते चलें कि संसथान में मरीज के इलाज के खर्च हेतु बनाई जाने वाली आईडी से लिंक बैंक एकाउन्ट में मरीज द्वारा जमा कराए जाने वाला पैसा संसथान के एकाउंट में नहीं पहुँचता था. संस्थान में चल रहा यह फर्जीवाड़ा संसथान के एकाउंट विभाग के एकाउंट मिलान में मार्च 2022 में पकड़ में आया था. इसमें जो नकद शुल्क जमा हो रहा था वो तो अकाउंट में जमा हो रहा था, लेकिन मरीजों की ओर से ऑनलाइन जमा किया जाने वाला शुल्क संस्थान के अकाउंट में ट्रांसफर ही नहीं होता था. संस्थान के अधिकारियों द्वारा बैंक से मिलान करने पर यह पकड में आया. इसमें संलिप्त कर्मचारी को नौकरी से निकालकर उनके खिलाफ एफआईआर कराई गयी थी.