लखनऊ : योगी सरकार के 30 जून तक हर विभाग में आवश्यक तबादले करने के निर्देश का धीमा असर बेसिक शिक्षा विभाग में दिखाई दे रहा है और अभी तक तबादला नीति व निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. इससे तबादले के इच्छुक अध्यापकों में निराशा और असंतोष है. हांलांकि बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा के शिक्षकों के तबादलों की व्यवस्था अन्य कर्मचारियों से थोड़ी अलग है इसलिए यह धीमी है.