लखनऊ : डीएम औरैया और कमिश्नर कानपुर की संस्तुति के बाद पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अभिषेक यादव सस्पेंड. चुनाव ड्यूटी और विभागीय कामकाज में लापरवाही का आरोप. सस्पेंड पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अभिषेक यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया गलत, डीएम पर बेवजह काम के लिए दबाव बनाने का लगाया आरोप.