लखनऊ : सीएम योगी के भरोसेमंद अफसर 1988 बैच के वरिष्ठ आईएएस मनोज कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह बने मुख्य सचिव, संभाला कार्यभार. उम्मीद की जा रही थी कि दुर्गा शंकर मिश्र को चौथा सेवा विस्तार मिल सकता है लेकिन कयासों को धता बताते हुए मनोज कुमार सिंह प्रदेश के नए मुख्य सचिव बने. मनोज कुमार सिंह ने इस पद के लिए 1987 बैच के अरुण सिंघल, लीना नंदन और 1988 बैच के रजनीश दुबे को सुपरसीड किया है. सीएम योगी का मनोज सिंह पर भरोसा ही है कि उनके पास कृषि उत्पादन आयुक्त और अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां रहीं. मनोज कुमार सिंह के पास प्रशासनिक सेवा का एक लम्बा अनुभव है वह ललितपुर, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत और मुरादाबाद के जिलाधिकारी रह चुके हैं. ग्राम विकास आयुक्त, मुरादाबाद के मंडल आयुक्त भी रहे हैं. इसके आलावा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी भी उन्होंने बखूबी निभाई है साथ ही वह भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी रहे हैं.