लखनऊ : सीएम योगी राजस्थान स्थित कोटकासिम के लाडपुर में आयोजित संत समागम और प्रसिद्ध बाबा सोमनाथ मंदिर में आयोजित तृतीय आठमान के विशाल भंडारे में शामिल हुए और कहा कि हमारे सभी कार्यक्रम सनातन धर्म के आराध्य देवों, ऋषि-मुनियों, सिद्धों और संतों के प्रति समर्पित हैं. हमारा सनातन धर्म ही भारत की आत्मा है. भारत मजबूत होगा तो सनातन धर्म भी मजबूत होगा. उन्होंने सम्मेलन में आए तिजारा के सभी भक्तजनों का अभिनंदन किया कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में महंत बालकनाथ को जीत दिलाई.